watch-tv

सरकार के जवाब में : कांग्रेस ने किया तय राहुल विपक्ष के नेता बनें, मिला जवाब-मुझे सोचने का वक्त दीजिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में अहम प्रस्ताव यह भी है, दिल्ली और हरियाणा में आप से गठबंधन तोड़ा जाए तो बेहतर

नई दिल्ली 8 जून। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने की तैयारियां जारी रहीं। वहीं उनके शपथ ग्रहण समारोह से ठीक एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानि सीडब्ल्यूसी की मीटिंग दिल्ली में ही तकरीबन तीन घंटे चलती रही।
इस मीटिंग में दो बड़ी अहम मांग सामने आईं। पहली उम्मीद के मुताबिक यही रही कि पार्टी के स्टार-कंपेनर राहुल गांधी विपक्ष के नेता की कुर्सी संभालें। दूसरी मांग यह सामने आई कि दिल्ली और हरियाणा में आम आदमी पार्टी से अब गठबंधन कायम नहीं रहना चाहिए। दरअसल राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने के लिए पार्टी सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित किया। इस पर राहुल ने कहा कि मुझे सोचने का तो कुछ वक्त दीजिए। यह पद पिछले 10 साल से खाली है।
बैठक में दिल्ली और हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ने की भी नेताओं ने मांग रखी। कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रेसिडेंट अलका लांबा ने तो यहां तक कह दिया कि भ्रष्टाचार के आरोप में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत बड़े नेताओं के जेल में होने और स्वाती मालीवाल से मारपीट की वजह से कांग्रेस पार्टी को गठबंधन से नुकसान हुआ है।
पंजाब में हमने आप के साथ गठबंधन नहीं किया, इसका हमें सीधा फायदा हुआ है। वहीं दिल्ली में हम एक भी सीट नहीं जीत पाए। हरियाणा में हमें आप से गठबंधन का कोई फायदा नहीं मिला।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में कहा कि जहां से भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरी, वहां-वहां पार्टी की सीटें बढ़ी हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के हर एक नेता और कार्यकर्ता को बधाई है। गौरतलब है कि इस मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष खड़गे के साथ ही सोनिया, राहुल और प्रियंका के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और नवनिर्वाचित सांसद शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में जीती और हारी सीटों पर भी चर्चा के साथ इस मीटिंग का समापन किया गया।
————

Leave a Comment