हाथ-पांव की उंगलियां शायद ठीक ना हो सकें, स्कूल के हैड मास्टर समेत दो टीचर्स पर एफआईआर दर्ज
पलवल, 25 अक्टूबर। यहां हथीन में पहाड़पुर गांव स्थित सरकारी स्कूल में अध्यापकों की घोर लापरवाही सामने आई। जिसके चलते आठवीं कक्षा का छात्र 11 हजार वोल्ट के बिजली तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक हथीन थाना पुलिस ने छात्र के पिता असलम की शिकायत पर हैडमास्टर सहित दो अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। शिकायतकर्ता असलम ने बताया कि उनका नाबालिग बेटा रिहान गांव के ही सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। गत दिनों जब उनका बेटा रिहान स्कूल गया था। स्कूल के हैडमास्टर साहुन ने रिहान को कक्षा से बुलाया और स्कूल के गेट पर ले गए। जहां पहले से एक अध्यापक राजेश पहले से सीढ़ीा लेकर खड़ा था।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों अध्यापकों ने जबरन रिहान को प्लास देकर सीढ़ी से गेट के ऊपर बिजली की तार जोड़ने के लिए जबरन चढ़ा दिया। गेट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही थी, जिसने पकड़ लिया। जोरदार आवाज के साथ रिहान जमीन पर गिर पड़ा। उसके पिता असलम हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे और नल्लड़ मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रोहतक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रिहान का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि हाथ व पैर की उंगलियों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
———-





