आरोपी ने गला घोंटकर मार डाला, कत्ल की वजह नहीं पता चली
पलवल 24 जनवरी। यहां जिले के हथीन उपमंडल के गांव खिल्लूका में दिल दहलाने वाली वारदात हो गई। महज पांच की मासूम बच्ची को उसकी मामी ने ही गला घोंटकर मार डाला।
जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची सफीना के ताऊ सद्दाम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला हमशीरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार उनको सूचना मिली कि खिल्लूका गांव में एक बच्ची की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने मौका-मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम कराने आए बच्ची के परिजनों ने बताया कि 5 साल की सफीना करीब दो साल से नाना-नानी के पास रह रही थी।
बच्ची के परिजनों का आरोप है कि उसकी मामी ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में मामला दबाने के लिए बच्ची के शव को रजाई में दबा दिया। वहीं उटावड़ के रहने ाले सद्दाम ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की पांच वर्षीय बेटी सफीना की हत्या उसकी मामी हमशीरा ने की है। पुलिस ने मामले में सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी। साथ ही जल्द हत्या के कारणों का खुलासा करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
——-