watch-tv

एक ही रात चोरों ने तीन दुकानों के तोड़े ताले, 10 लाख कैश चुराया, रोकने आए दुकानदार पर की कार चढ़ाने की कोशिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 3 मई। खन्ना में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे बेख़ौफ़ चोरों ने बुक्स मार्किट में दो दुकानों और ललहेड़ी रोड़ पर एक दुकान पर ताले तोड़कर भारी संख्या में सामान चोरी कर लिया।
इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें चोर वारदात करते हुए दिख रहे हैं। थाना सिटी 2 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। खन्ना की बुक्स मार्किट में मोबाइल और बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाली दुकान का शटर तोड़ लगभग 8 से 10 लाख और मेडिकल शॉप से लगभग 65 हजार रुपए उड़ा ले गए। मौके पर मौजूद लखवीर सिंह भट्टी ने बताया कि वह सुबह दुकान पर जल्दी आ जाते हैं तो उसे कागज इक्कठा करने वाले बच्चो ने चोरी के बारे में बताया तो उसने जाकर चोरी करने वालो को ललकारा। जिससे वह कार में बैठकर फरार हो गए।

मौके पर रोकने आए दुकानदार पर कार चढ़ाने की कोशिश
लखवीर सिंह ने बताया कि जब वह मौके पर गया तो देखा कि दुकान का शटर तोड़ा हुआ था। उसने चोरों को ललकारा। चोरों ने उसके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की। उसने छलांग लगाकर जान बचाई। इसी बीच वहां से निकल रही चुनाव आयोग की एक टीम की गाड़ी ने भी चोरों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन चोर भागने में सफल रहे। एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई।

Leave a Comment