मोहाली 16 नवंबर। मोहाली में एक बैंककर्मी की बेटी को बंधकर बनाकर लूट की वारदात की गई। दिनदहाड़े यह घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य काम पर गए हुए थे और घर पर युवती अकेली थी। आरोपी बिना किसी हिचकिचाहट के घर में दाखिल हुए। उन्होंने युवती को बताया कि उन्हें उसकी मां ने नाली की सफाई करने भेजा है। इसके बाद वे चाकू दिखा वारदात को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जीकरपुर के एसएचओ सतिंदर सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ चुका है। हर एंगल से जांच की जा रही है। 20 वर्षीय सान्या ने बताया कि शुक्रवार के दिन 3 लोग आए थे। इनमें दो लड़के व एक अंकल थे। बिना घंटी बजाए गेट खोलकर अंदर आ गए। फिर कहने लगे कि आपकी मम्मी ने नाली खोलने के लिए भेजा है। तो मैंने उन्हें कहा कि हमारी कोई नाली बंद नहीं है। मुझे थोड़ा अजीब सा लगा। जैसे ही मैं अपनी जाली वाला दरवाजा बंद करने लगी, तो उन्होंने जाली पकड़ ली।
चाकू की नोक पर लूट की
युवती ने बताया- इसके बाद उन्होंने मुझे पकड़ लिया। इसके बाद वह मुझे अंदर ले आए। दोनों दरवाजे बंद कर दिए। मुझे बालों से पकड़ा और मेरा सिर जमीन पर मारा। एक लड़का चाकू लेकर मेरे पास खड़ा था। उसने धमकी दी कि अगर हिली तो चाकू मार देंगे। जबकि अंकल जैसा दिखने वाला व्यक्ति व दूसरा लड़का रूम चैक कर रहे थे।
—





