इतना बड़ा घोटाला होने के बाद शिक्षा विभाग को चला पता
लुधियाना 15 मार्च। गांव सेखेवाल में ब्लॉक मांगट-2 के सरकारी प्राइमरी स्कूल की हेड टीचर पर मिड-डे-मील और वर्दियों की ग्रांट में घोटाला करने के आरोप लगे हैं। जिसके चलते शिक्षा विभाग की और से इस संबंध में थाना डाबा की पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने हेड टीचर निशा रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस को जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोपी निशा रानी ब्लॉक मांगट-2 के सेखेवाल गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में हेड शिक्षिका के पद पर तैनात है। आरोपी शिक्षिका निशा ने अपनी तैनाती दौरान 2500 से अधिक फर्जी दाखिले किए है। इस केस में विभाग ने भी गहनता से जांच की, जिसके बाद ये घोटाला खुलकर सामने आया। शिक्षिका निशा का पिछला रिकार्ड भी विभाग चेक करवा रहा है, ताकि पता चल सके कि कितने समय से इस तरह की वह गतिविधियां कर रही है।
स्कूल रिकॉर्ड से भी की छेड़छाड़
आरोप है कि निशा ने मिड-डे-मील ग्रांट, वर्दियों की ग्रांट और छात्रों के वजीफे की ग्रांटों में घोटाला किया है। आरोपी निशा ने स्कूल के रिकॉर्ड से भी छेड़छाड़ की है। जांच दौरान सभी तथ्य सत्य पाए जाने के बाद आरोपी निशा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आखिर घोटाले के बाद जागा शिक्षा विभाग
आखिर घोटाले के बाद ही क्यों शिक्षा विभाग जागा है। चर्चा है कि इससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा खुद ही अपने डिपार्टमेंट में ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते ऐसे घोटाले हो रहे हैं। शहर में चर्चा है कि अभी तो यह एक घोटाला सामने आया है। अगर हर स्कूल की जांच हो तो कई घोटाले आसानी से सामने आ सकते हैं।