पति का कटा सिर बॉयफ्रेंड के घर ले गई थी आरोपी मुस्कान, लाश के टुकड़े ड्रम में भर ऊपर से कॉन्क्रीट डाल दिया था
नई दिल्ली 20 मार्च। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से नैतिक-पतन से जुड़ी गंभीर वारदात सामने आई। दो दिन पहले मेरठ के इंदिरानगर में एक महिला ने दरिंदगी की तमाम हदें पार दीं। आरोपी महिला मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल की मदद से अपने पति सौरभ राजपूत का कत्ल कर दिया था। जब गत दिवस पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया तो वकीलों ने आरोपी साहिल के कपड़े फाड़ उसको पीट डाला।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 3 मार्च की रात वारदात को अंजाम दिया था। तब सो रहे सौरभ के बगल में बैठकर उसकी पत्नी मुस्कान और साहिल ने गांजा फूंका। नशे के सुरुर में साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की। दोनों हाथ और सिर काटकर बॉडी के चारटुकड़े किए। फिर हाथ और सिर हाथ में लेकर 800 मीटर के रेंज में घूमते रहे। जब ठिकाने नहीं लगा पाए तो बॉडी पार्ट साहिल के घर लेकर गए और वहीं दोनों सो गए।
पुलिस जांच के मुताबिक चार मार्च की सुबह आरोपी बॉडी पार्ट को फिर सौरभ के घर लेकर आए। ड्रम और सीमेंट खरीदकर लाए। सभी पार्ट को ड्रम में जमा दिया। फिर आरोपी ने शिमला जाकर मुस्कान से शादी की, हनीमून मनाया। मगर 13 दिन बाद कत्ल की कहानी से पर्दा उठ गया। पुलिस कस्टडी में 6 घंटे की पूछताछ में सामने आया कि सौरभ कुछ समय से इनके लव अफेयर के बारे में जान गया था।
वहीं, मुस्कान की मां ने कहा कि सौरभ करोड़पति घर का था। उसने मुस्कान के लिए अपना घर-बार छोड़ दिया। सौरभ तो मुस्कान को ब्लाइंड लव करता था, हमारी लड़की ही बदतमीज थी। मुस्कान भले ही मेरी बेटी है, लेकिन उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।
—————