watch-tv

महाकुंभ में हरे राम-हरे कृष्ण पर विदेशी झूमते नजर आए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आईआरसीटीसी की टेंट सिटी फुल, 24 जनवरी से धीरेंद्र शास्त्री की कथा होगी

प्रयागराज 16 जनवरी। यहां महाकुंभ में इस्कॉन की शोभायात्रा में विदेश श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। हरे राम-हरे कृष्ण भजन पर विदेशी झूमते दिखे।

संगम में वीरवार को चौथे दिन दोपहर तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी से अब तक देश-विदेश से आए करीब 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में आईआरसीटीसी यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार टेंट सिटी 30 जनवरी तक के लिए फुल हो गई। अगर आप अब बुकिंग करवाते हैं तो आपको फरवरी के पहले सप्ताह का इंतजार करना होगा।

यहां गौरतलब है कि 24 जनवरी को महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संगम स्नान के लिए पहुंचेंगे। वह तीन  दिनों तक कथा करेंगे। उनका दरबार लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने लगेगा। जबकि वीरवार से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ चलेगा। आज गंगा पंडाल में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। यमुना, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे।

————

Leave a Comment