Listen to this article
सांसद अरोड़ा ने किया रागिनी लेडीज क्लब को एक लाख रुपए देने का ऐलान
लुधियाना, 5 अप्रैल। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा लुधियाना वैस्ट विस हल्के में आप उम्मीदवार है। वह जनसंपर्क मुहिम के दौरान आधी आबादी पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं।
उन्होंने रागिनी लेडीज क्लब के एक समारोह की अध्यक्षता की। एमपी अरोड़ा ने संस्कृति को बढ़ावा देने में क्लब के प्रयासों की सराहना करते कहा कि सदस्यों द्वारा अनुभवों और विचारों को साझा करने से बातचीत आसानी से होती है, जिससे एकता और आपसी मदद की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर अरोड़ा ने क्लब के लिए एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष तनुप्रिया गुप्ता और निक्की कोहली सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखी। उनमें से कुछ ने राजगुरु नगर की कुछ नागरिक समस्याओं को उजागर किया। जवाब में अरोड़ा ने जल्द ही उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
———–