लुधियाना में संकीर्तन में हारे का सहारा है मेरा श्याम धणी भजन की मस्ती में झूमे भक्तजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्री खाटू श्याम मंदिर में एकादशी पर हरिनाम संकीर्तन 5 अगस्त को होगा

लुधियाना, 4 अगस्त। महानगर के चंडीगढ़ रोड पर कोहाड़ा चौक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में साप्ताहिक हरिनाम संकीर्तन कराया गया। जिसका नेतृत्व ट्स्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एलआर मित्तल, अनिल मित्तल ने किया।

संकीर्तन से पूर्व  पंडित राज तिवारी द्वारा मंत्रोचारण से बाबा श्याम का पूजन किया गया। संकीर्तन में सोनू सांवरिया द्वारा बाबा श्याम का गुणगान किया गया। सोनू सांवरिया द्वारा संकीर्तन में वीर हनुमाना अति बलवाना, श्याम मेरे घर आएंगे, आएंगे-आएंगे, मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे, हारे का सहारा है मेरा श्याम धणी, साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कोन सुनेगा सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। एलआर मित्तल ने बताया कि एकादशी बाबा श्याम को अति प्रिय है।

एकादशी पर बाबा श्याम का कीर्तन 5 अगस्त की शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। संकीर्तन के साथ ही थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की  सहायतार्थ के लिए रक्तदान कैंप भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, विनोद गोयल, विजय गोयल, बीके शर्मा, जितेंद्र शर्मा, संदीप गोयल, अतुल वालिया, बलराज शर्मा, नरेश अग्रवाल, हरीश गर्ग, मुनीश बाजारी, अभिषेक गुप्ता, जय भगवान गोयल आदि उपस्थित रहे।

————–

Leave a Comment