समाज को जैन-दंपति से सीख लेकर डेफ एंड डंब बच्चों के साथ खुशियां सांझी करनी चाहिएं : राकेश जैन
लुधियाना, 28 जुलाई। महानगर के सराभा नगर इलाके स्थित रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित डेफ एंड डंब स्कूल में बार तीज का त्यौहार बेहद खास रहा। यहां स्कूल की इंचार्ज संतोष रानी की निगरानी में बच्चों ने इस खास त्यौहार पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।
भगवान महावीर सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष राजेश-किरण जैन ने खुशी के इस मौके को और खास बना दिया। उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ इन बच्चों को यह सभी सम्मान देकर मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन रहे। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को जैन दंपति से सीख लेते हुए ऐसे स्पेशल बच्चों के साथ खुशियां सांझी करनी चाहिएं।
इस मौके पर जैन दंपति की ओर से सभी गूंगे-बहरे बच्चों और स्टाफ को खाने-पीने का, सामान, श्रृंगार की पिटारी के अलावा छोटी बेटियों को बैंगल, मेहंदी, रबर बैंड, हेयर बैंड आदि गिफ्ट किए गए। इस दौरान पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर आदित्य शर्मा के साथ ही समाजसेवी अशोक शर्मा, जगदीश कुमार (हेड कांस्टेबल) आदि उपस्थित थे।
———-