लुधियाना में हेयर कटिंग के पैसे मांगने पर मारी गोली:50 रुपए मांगे तो सिर में किया फायर, ग्लाडा का कर्मचारी है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

3 अक्टूबर –लुधियाना के जमालपुर में हेयर कटिंग के 50 रुपए मांगने पर पड़ोसी ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक हिमांशु का दोष इतना था कि उसने आरोपी गुलशन से पहले करवाई गई हेयर कटिंग के 50 रुपए मांग लिए थे। पुराने पैसे मांगने पर गुलशन और मृतक हिमांशु के बीच जमकर बहस हुई और आरोपी गुलशन ने उसके सिर में बिना लाइसेंसी असले से गोली मार दी। पुलिस को दिए बयान में रवि कुमार ने बताया कि रितेश और हिमांशु उसके चाचा के बेटे हैं। वो और रितेश हेयर ड्रेसिंग की दुकान चलाते हैं। गुलशन ने उसे कटिंग करने को कहा तो हिमांशु ने कह दिया कि पहले पुरानी कटिंग के पैसे दो तभी कटिंग करवाएगा। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई।
हिमांशु ने उसे दुकान से बाहर किया। शाम को वह दोबारा आया और दोनों की फिर बहस होने लगी। इसी बहस के दौरान उसने गोली चला दी। पहली गोली हिमांशु के कान के पास से निकली, जबकि दूसरी गोली उसके सिर में जा लगी। वो तीसरा फायर भी कर रहा था, लेकिन रिवाल्वर में गोली फंस गई, नहीं तो वहां बैठे दूसरे लोगों को भी गोली लग सकती थी। मामले की जांच में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी दुकान के अंदर जाता हुआ दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ी देर में ही गोली चलने की आवाज आती है, तभी बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो जाते हैं। गुलशन ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी में बतौर दर्जा चार प्राप्त कर्मचारी तैनात है। पुलिस ने ग्लाडा से भी इस मामले में रिकार्ड मांग लिया है ताकि यह पता चल सके कि वह ग्लाडा का कर्मचारी है या नहीं। थाना जमालपुर की एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपी गुलशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।

Leave a Comment