पुलिस का कहना आरोपी चल रहा फरार, दस्तावेजों में दिखाई गिरफ्तारी
लुधियाना 14 जुलाई। लुधियाना में शिवसेना नेता सुमित जसूजा अरोड़ा की फिर से गलत शब्दावली वाली वीडियो सोशल मीडिया पर डलनी शुरु कर हो गई है। इस बार शिवसेना नेता द्वारा नशा तस्करी में पकड़े गए सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत को लेकर वीडियो जारी किया। जिसमें सिक्ख धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है। हालाकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर पर्चा तो दर्ज कर दिया। लेकिन उसकी गिरफ्तारी को लेकर असंमजस है। क्योंकि एक तरफ तो पुलिस अफसर एएसआई कुलविंदर सिंह का कहना है कि आरोपी फरार है। दूसरी तरफ दस्तावेजों में उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई है। जिसे देख आशंका है कि पुलिस ने पर्चा तो किया, लेकिन कही न कही आरोपी को बचाने में भी साथ दिया जा रहा है। यह मामला थाना टिब्बा की पुलिस द्वारा टिब्बा रोड सतकरतार नगर के सुमित जसूजा अरोड़ा के खिलाफ दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी सुमित जसूजा अरोड़ा शिवसेना पंजाब का महासचिव है।
पोस्ट पर सिक्खों के खिलाफ लिखी गलत शब्दावली
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने लिखा है कि सुमित जसूजा अरोड़ा की और से एक पोस्ट हाईलाइट करके सोशल मीडिया पर डाली गई है। जिसमें अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार करने को लेकर सिक्खों को टारगेट करते हुए गलत शब्द बोले गए। हालाकि अभी वह पोस्ट सोशल मीडिया से हटाई जा चुकी है।
मुस्लिम धर्म के खिलाफ भी बोले अपमानजनक शब्द
वहीं थाना टिब्बा की पुलिस द्वारा एक और मामला दर्ज किया गया है। यह मामला गीता नगर के नीरज लुधियाना पर दर्ज किया गया है। नीरज द्वारा सोशल मीडिया पर मुस्लिम धर्म के खिलाफ अपमानजनक शब्दावली प्रयोग की गई थी। जिसमें हिंदू समाज को कमेंट करने और पूछता है भारत जैसे शब्द भी लिखे गए थे। हालाकि आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर द्वारा दी गई थी चेतावनी
बता दें कि शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमला होने की वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल द्वारा आदेश जारी किए गए थे। जिसमें उनकी और से कहा गया था किसी भी धर्म के खिलाफ अगर कोई गलत शब्दावली प्रयोग करेगा या भड़काऊ बयान देगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद अब यह शिवसेना नेता व युवक द्वारा दिए गए गलत बयान पर पुलिस ने पर्चा दर्ज कर लिया है।