शिकायतकर्ता को सुरक्षाकर्मी ने दिया धक्का, बाद में उसके घर पानी की जांच करने पहुंची निगम की हेल्थ-विंग
लुधियाना, 26 अप्रैल। यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा के नॉर्थ विधानसभा हल्के में हंगामा हो गया। दरअसल वह सलेमटाबरी इलाके में एक कार्यक्रम में पहुंच थे। जहां उनको रास्ते में रोककर एक शख्स ने अपने घर में आ रहे गंदे पानी से भरी बोतल सौंपकर उसे पीने का आग्रह किया। जिसके चलते उनके बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया, जो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। जिसमें विधायक बग्गा अपने बेटे पार्षद अमन बग्गा और साथियों के साथ पैदल जाते नजर आते हैं। इस दौरान एक व्यक्ति अपने घर के नल से आ रहे गंदे पानी की बोतल लेकर विधायक के पास पहुंचा। उसने विधायक से कहा कि यह उसके घर का विशेष पानी है और उन्हें इसे पीकर दिखाने की चुनौती दी। जिस पर विधायक नाराज हो गए। उनके सुरक्षाकर्मी ने उस व्यक्ति को धक्का देकर दूर कर दिया।
हालांकि माहौल गर्माते देख विधायक के बेटे पार्षद अमन बग्गा ने उस व्यक्ति से पानी की बोतल लेकर मौका संभाला। साथ ही पानी की जांच करवाने का आश्वासन दिया। वहीं बताते हैं कि नगर निगम की टीम के साथ हेल्थ-विंग ने शिकायतकर्ता के घर जाकर नल से गिलास में पानी भरकर उसकी महज सूंघकर जांच करने के बाद दावा कर दिया कि पानी तो साफ है। जबकि पानी का कोई सैंपल नहीं भरा गया।
आप सरकार शहरियों को साफ पानी तक मुहैया कराने में नाकाम : तलवाड़
इसे मुद्दे पर पूर्व विधायक व कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने सूबे की आप सरकार पर तीखा सियासी-हमला किया। उन्होंने कहा कि आप विधायक को गंदा पानी सौंपने का मामला उनकी जानकारी में भी आया है। बेशक यह मामला जांच का विषय है, लेकिन कोई शहरी बेवजह ऐसी शिकायत तो नहीं करेगा। रही बात जांच की तो निगम की हेल्थ विंग को बाकायदा पानी का सैंपल लेना होता है। तलवाड़ ने दावा किया कि 15 साल कौंसलर और विधायक रहते उन्होंने खुद पानी, सीवरेज और ट्रैफिक जैसी बुनियादी समस्याओं को गंभीरता से उठाया था। नाबार्ड के जरिए भी पानी की जर्जर पाइप लाइन बदली गई थीं। जबकि मौजूदा आप सरकार तो अब नगर निगम में भी सत्तारुढ़ है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर कतई गंभीर नजर नहीं आती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह निगम सदन की आगामी बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठवाएंगे।
————