लुधियाना-19 अगस्त
जैन समाज के युवारत्न राजेश जैन बॉबी को राज्य की आप सरकार ने पंजाब अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाया गया। एसएस जैन सभा सहित विभिन्न जैन सभाओं ने उनको सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। जबकि जितेंद्र मुनि महराज ने उनको विशेष रुप से आर्शीवाद दिया।
उनको सम्मानित कर बधाई देने वालों मेंल समाजसेवी कीमती लाल जैन, जेके जैन, जतिंदर जैन श्रमणजी यार्न, अरिदमन जैन, विपन जैन श्रमण जैन स्वीट्स, विनोद जैन गोयम, विपन जैन भोला, राजीव जैन चमन, अजीत के जैन, प्रफुल्ल जैन विशेष रुप से शामिल रहे। इनके साथ ही विनीत जैन विधु, विशाल जैन बोधरा, ऋषभ जैन योनेक्स, जयपाल जैन, सुखदर्शन जैन, रजत जैन, दीपक जैन एवं विभिन्न जैन सभाओं ने पंजाब सरकार के इस फैसले की सराहना की। रविवार को श्रमण संघीय उपाध्याय जितेंद्र मुनि महाराज के सानिध्य में राजेश जैन बॉबी और उनकी समस्त टीम ने गुरुवर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं, एसएस.जैन सभा सिविल लाइन्स स्थित महावीर जैन युवक मंडल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि राजेश जैन बॉबी न्यू यंग फाइव स्टार क्लब, भोले बाबा रत्न मुनि जैन युवा सोसाइटी एवं मां वैष्णो देवी चैरीटेबल अस्पताल के प्रधान पद पर पिछले कई वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने नेतृत्व में जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महावीर जयंती पर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ष विशाल रक्तदान कैंप लगाया जाता है। जिसमें अब तक 15000 युवक युवतियां रक्तदान कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि ंराजेश जैन बॉबी समाज के प्रतिष्ठित चेलीराम कीमती लाल जैन परिवार के वंशज है। वे समय समय पर जरूरतमंदों के लिए निशुल्क मेडिकल, हार्ट चेकअप,आई चेकअप कैंपों का आयोजन करते हैं। उनके द्वारा जैन समाज के महापुरुषों, साधु साध्वियों की जन्म जयंती, पुण्यस्मृति दिवस पर जहां मानवता की सेवा के लिए अनेक कार्य किए जाते है।
इस मौके पर एडवोकेट संदीप बहल, एडवोकेट रजनीश बांसल, चेयरमैन कपिल जैन, चेयरमैन राजेश जैन मोनिका, केतन जैन,सचिन जैन, ममलेश जैन, अंकित जैन, पुनीत जैन, राजीव जैन, गगन जैन, अमन जैन, राजेश शर्मा, हरिंदर सिंह,सो नू रीगेला, पंकज शर्मा, शुभम जैन, राकेश टंडन, लवली भंडारी,गौरव जैन, अमित जैन आदि उपस्थित रहे।