watch-tv

लुधियाना : हसनपुर में पांचवी क्लास के स्टूडेंट को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुस्साए लोगों ने लुधियाना-फिरोजपुर हाइवे किया जाम, हफ्ते भर में कुत्तों के काटने से बच्चे की मौत का दूसरा मामला

लुधियाना 11 जनवरी। महानगर से मुल्लांपुर-दाखा के बीच फिरोजपुर हाइवे पर स्थित गांव हसनपुर में दहशत का माहौल है। यहां आवारा कुत्तों ने खेतों में रहने वाले परिवार के 11 वर्षीय बच्चे हरसुखप्रीत सिंह को नोच-नोचकर मार डाला।

जानकारी के मुताबिक 5वीं कक्षा के छात्र हरसुखप्रीत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। यहां काबिलेजिक्र है कि एक सप्ताह के भीतर गांव में दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले एक प्रवासी परिवार के बच्चे की भी कुत्तों के हमले में मौत हो गई थी। बताते हैं कि हसनपुर गांव में कुत्तों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले आवारा कुत्तों का शिकार बुजुर्ग होते थे, लेकिन अब मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला करते हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर धरना दे दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। दो मासूमों की मौत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। गांव में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि गांव के बच्चे, महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं।

———–

Leave a Comment