यूनियन के मेंबरों ने श्रम मंत्री सौंध को संबोधित मांगपत्र सौंपा
लुधियाना, 5 अप्रैल। वन मजदूर यूनियन पंजाब की लुधियाना इकाई ने जिला प्रधान रवि गढ़ी व वित्त सचिव बूटा सिंह की अध्यक्षता में अपनी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं किए जाने रोष जताया।
साथ ही यूनियन की ओर से सूबे के श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध को संबोधित मांगपत्र विभागीय अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर यूनियन के नेता बलविंदर सिंह चीमा, कुलवंत सिंह,
विजय कुमार, नरिंदर सिंह, बलजीत सिंह ने अपने विचार रखे। उन्होंने मंत्री सौंध को अवगत कराया कि पिछली सरकारों ने न्यूनतम मजदूरी में मामूली वृद्धि ही की थी। इस प्रकार, न्यूनतम मजदूरी पर परिवार का पालन-पोषण करना बहुत कठिन है। अब आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी पिछले तीन छमाही में अब सितंबर, 2024 तक 383 रुपये, 163 रुपये और 97 रुपये की बढ़ोतरी की है। जो इस महंगाई दर से मेल नहीं खाती है।
जसवंत सिंह, मनजीत सिंह, सुखजोत सिंह बिट्टू दोराहा, हाकम सिंह, हरप्रीत सिंह ने मंत्री को बताया कि जब आपने पिछले दिनों पंजाब सरकार के बजट सत्र के दौरान कहा था कि इस बार न्यूनतम वेतन में इस तरह से वृद्धि की जाएगी।