लुधियाना में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आप पर किए जमकर सियासी-हमले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लगाया आरोप, आज पंजाब की हर गली-गांव चिट्टे से घिरे हैं, दिल्ली में केजरीवाल विज्ञापनों पर पैसा बर्बाद करते रहे

लुधियाना, 15 जून। यहां लुधियाना वैस्ट हल्के के उप चुनाव में सियासी-माहौल बेहद गर्मा चुका है। रविवार को यहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता के हक में चुनाव प्रचार करने पहुंची। उन्होंने जनसभा में और इसके पहले मीडिया से रु-ब-रु होते आम आदमी पार्टी पर जमकर सियासी-हमला किए।

उन्होंने पंजाब की मान पर बड़ा इलजाम लगाते कहा कि आज यहां हर गली, हर गांव चिट्टे ने घेर रखा है। नशे ने लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। कोई भी मुख्यमंत्री ‘नशे’ में होने पर राज्य का भला नहीं कर सकता है। सीएम गुप्ता ने कहा कि पंजाब की महिलाओं ने एक हजार रुपये मिलने की उम्मीद की थी, किसानों ने एमएसपी मांगी थी, नशे पर लगाम लगाने का वादा किया गया था। आप नेताओं ने कोई वादा पूरा नहीं किया। इस पार्टी ने दिल्ली में जो किया, वही कारनामा पंजाब में कर रही है। लोगों ने इनको दिल्ली से बाहर किया तो पंजाब पर कब्जा कर लिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में रही केजरीवाल सरकार ने शॉपिंग फेस्टिवल, पराली पर दवा छिड़कने, एयर प्यूरीफायर जैसे कार्यक्रमों के विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए, जबकि असल में कुछ नहीं किया। आप ने दिल्ली में एक भी सिख या पंजाबी मंत्री नहीं बनाया, पंजाबी भाषा तक स्कूलों से गायब किया। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत किसी भी क्षेत्र में कुछ नहीं किया। जबकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने पंजाब में बठिंडा को एम्स दिया, करतारपुर कॉरिडोर खोला, साहिबजादों का बलिदान दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया।

———-

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित