पीड़ित परिवार का आरोप – पुलिस ने वापिस लिए गनमैन, मिन्नतें करने पर भी नहीं दिए वापिस
लुधियाना 8 नवंबर। शुक्रवार को सीएम पंजाब भगवंत मान व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लुधियाना पहुंचे। जहां उनकी और से होटल हयात में नाइट स्टे किया गया। एक तरफ सीएम व दिल्ली के पूर्व सीएम लुधियाना में थे, तो दूसरी तरफ खुड्ड मोहल्ला में सीएमसी चौक के पास जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल लुधियाना के शू शोरुम पर बाइक सवार 4-5 अज्ञात हमलावरों द्वारा अंधाधूंध फायरिंग कर दी गई। इस दौरान हमलावरों द्वारा करीब 11 फायर किए गए। जिसमें से चार गोलियां प्रिंकल को लगी और दो गोलियां टैटू आर्टिस्ट लड़की को लगी। हालांकि जवाबी फायरिंग में प्रिंकल ने भी अपने लाइसेंसी असलह से गोलियां चलाई। प्रिंकल द्वारा 4-5 फायर करने के बाद हमलावर डर गए और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद जख्मियों को सीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां से प्रिंकल को फोर्टीज अस्पताल रैफर किया गया है। दोनों जख्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फायरिंग के दौरान गोलियां प्रिंकल के पेट, पीठ और दिल के पास लगी हैं, जबकि लड़की की पीठ में दो गोलियां लगी हैं। लड़की की पहचान एसबीएस नगर की नवजीत कौर के रुप में हुई है। प्रिंकल के टैटू शोरुम टैटूज बाय ट्रेंड सैटर्स में नवजीत कौर टैटू आर्टिस्ट है। मामले की सूचना के बाद डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा, सीआईए-1,2 व थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर आठ खोल बरामद हुए हैं। वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो चुकी है।
दो शोरुम व दुकान पर की फायरिंग
प्रिंकल के पिता सतपाल सिंह शंटी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे 3-4 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पांच बदमाश आए। जिनमें से दो बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर शोरुम में घुसे। जहां उन्होंने फायरिंग की। जिसके बाद हमलावरों द्वारा उनके साथ लगते दूसरे शोरुम और सामने मीट की दुकान पर भी फायरिंग की। जिसके बाद हमलावर फरार हुए।
भागते समय नवजीत की पीठ में मारी गोलियां
सतपाल सिंह शंटी ने बताया कि हमले के दौरान शोरुम में कई महिला व पुरुष कस्टमर मौजूद थे। हमलावरों ने अंदर घुसते ही सभी पर फायरिंग की। प्रिंकल ने सभी को नीचे लेटने के लिए कहा। इस दौरान नवजीत अपना बचाव करते हुए भागी, तो हमलावरों ने उसकी पीठ में गोलियां मारी। प्रिंकल ने अपना लाइसेंसी असलह निकालकर जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद बचाव हो सका। शंटी मुताबिक हमलावरों ने मुंह बांध रखे थे। लेकिन इस दौरान एक हमलावर का रूमाल उतर गया।
ससुराल वालों ने करवाई फायरिंग
हमले के बाद अस्पताल से प्रिंकल का बयान सामने आया है। जिसमें उसने कहा कि यह गोलियां गऊशाला रोड के ऋषभ बेनीपाल ने मारी हैं। उसने आरोप लगाया कि यह फायरिंग उनके ससुर राजू व साले लवी ने करवाई हैं। हमले के दौरान वह साथ थे। प्रिंकल ने कहा कि ऋषभ काफी समय से उसके पीछे लगा था। इस दौरान उसने यह भी आरोप लगाया कि एक वकील व पत्रकार द्वारा हमले के लिए उसकी सिक्योरिटी लगवाई गई। जिसके बाद हमला हुआ है।
मिन्नतें करने पर भी पुलिस ने नहीं दिए गनमैन
वहीं इस दौरान प्रिंकल की मां द्वारा पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा प्रिंकल के पास दो गनमैन थे। लेकिन दोनों वापिस ले लिए। उन्होंने इस संबंध में एक महीना पहले पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी और कहा कि उन्हें ऋषभ बेनीपाल व ससुराल वालों से धमकियां मिल रही है। जिसके चलते गनमैन वापिस किए जाएं। प्रिंकल की मां का आरोप है कि पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने के लिए वह रोजाना सुबह से शाम तक उनके ऑफिस बैठते रहे, लेकिन उन्होंने मुलाकात तक नहीं की। फिर किसी की सिफारिश डलवाकर उन्होंने मुलाकात की। कई मिन्नतें करने पर भी गनमैन नहीं मिल सके।
थाने में 25 दिन से पड़ी शिकायत, कोई कार्रवाई नहीं हुई
सपताल शंटी ने आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत पिछले 25 दिन से थाना डिवीजन नंबर सात में पड़ी है। लेकिन पुलिस ने एक बार भी उन्हें नहीं बुलाया। अगर पुलिस समय रहते एक्शन लेती तो उनके बेटे का बचाव हो जाता। शंटी का आरोप है कि पुलिस द्वारा गनमैन न देने पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि वैसे लोगों को 15-15 गनमैन दिए जाते हैं, लेकिन यहां दिए हुए भी वापिस ले लिए।
पत्नी के साथ चल रहे घरेलू विवाद के बाद चली गोलियां
वहीं इस संबंध में डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा कि प्रिंकल के बयान लिए गए हैं। बयानों में उसने कहा कि यह हमला घरेलू विवाद में हुआ है। प्रिंकल ने कुछ समय पहले ही घर से भागकर लवमैरिज करवाई थी। लेकिन कुछ समय बाद उसका पत्नी के साथ घरेलू विवाद रहने लगा। जिसके चलते पत्नी मायके जाकर रहने लगी। उसके ससुराल वालों की ऋषभ बेनीपाल से नजदीकियां है। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से ऋषभ बेनीपाल और प्रिंकल में कई बार कॉल पर बहसबाजी भी हुई। डीसीपी अनुसार रिंकल की हालत ठीक है। उसने अपने बयानों पर चार लोगों के नाम बताए हैं। जिन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।