किसानों का आरोप, युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर हड़पे 26 लाख, डिप्रेशन में युवक ने किया सुसाइड
जालंधर 19 फरवरी। यहां जिले के देहात स्थित लोहिया एरिया के गांव फतेहपुर भगवां में किसानों ने एक ट्रेवल एजेंट के घर पर पक्का धरना लगा दिया। किसानों का आरोप था कि ट्रेवल एजेंट ने एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर 26 लाख रुपये हड़प लिए।
जानकारी के अनुसार पीड़ित हरजिंदर सिंह ने बताया कि उसका बेटा अमरीका जाना चाहता था। जिसके लिए उन्होंने गांव के ही एक एजेंट से संपर्क किया। जिसने बेटे को विश्वास में लेते हुए 26 लाख रुपये ले लिए और गुमराह करते हुए गुरजीत सिंह को दुबई भेज दिया। इसके बाद गुरजीत छह महीने के बाद वापस आ गया। जब एजेंट से पैसे वापस करने को कहा तो वह हर बार टालमटोल करने लगा।
इसके बाद उनका बेटा काफी परेशान रहने लगा। एक दिन बेटे ने डिप्रेशन में आकर जहरीली चीज निगलकर आत्महत्या कर ली। अब लंबे समय से एजेंट के घर के चक्कर काट रहे हैं। अब मजबूरन उन्हें किसान संघर्ष कमेटी की मदद के साथ एजेंट के खिलाफ धरना लगाना पड़ रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि एजेंट ने सारे पैसे वापस करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक सिर्फ 2 लाख रुपये ही दिए हैं।
जबकि किसानों का कहना है कि जब तक एजेंट परिवार के सभी पैसे वापस नहीं करता, उनका धरना जारी रहेगा। उधर सूचना पर पहुंची थाना लोहियां की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
————–