watch-tv

कंगना थप्पडकांड में किसानों की ऐंटरी,कांसटेबल के हक्क में 9 जूल को निकालेगें न्याय मार्च

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /7 जून: कंगना थप्पडकांड में कांसटेबल के हक्क में अब किसानों की भी ऐंटरी हो गई है व उन्होने ऐलान करते हुए कहा कि वह 9 तारीख को न्याय मार्च निकालेगें और उसके बाद डीजीपी से मिलकर इंसाफ की मांग करेगें। जिस कारण बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को थप्पड़ मारने का मामला गरमा गया है। किसान नेताओं ने कहा कि डीजीपी से मिलकर मांग करेंगे कि महिला कांस्टेबल के साथ अन्याय न हो। डल्लेवाल ने कहा कि भाजपा नेता ने चैनल पर उनके साथ हुई बहस में माना है कि विवाद असल में मोबाइल और पर्स की चेकिंग को लेकर हुआ था। लेकिन कंगना चेकिंग के लिए लगेज निकालकर सांसद होने के कारण खुद को वीआईपी समझ रही थीं। ऐसे में मुझे लगता है कि लडक़ी की कोई गलती नहीं है। उसने अपना फर्ज निभाया है। इसी वजह से झगड़ा हुआ। हालांकि, यह अभी जांच का विषय है। वहीं उन्होंने कहा कि कंगना के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है। लेकिन उसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा जिस तरह से कंगना ने पंजाब में आतंकवाद को लेकर बयान दिया है। इस तरह से जहर उगला है। पंजाब में ऐसा कुछ नहीं है। किसान नेताओं का आरोप था कि धरने पर बैठी महिला किसानों को कंगना ने 100 -100 रूपए लेकर धरने पर बैठने का तंज कसा था।
माली सहायता का ऐलान
एक एनआरआई ने ऐलान किया है कि पंजाब की शेरनी बेटी कुलङ्क्षवदर कौर ने किया उसने कंगना जैसी बडबौली भाजपा नेता को अकल सिखा दी है,जिस कारण उसने पंजाबिओं व किसानों का नाम रौशन किया है,वह इसके लिये उसे 5 लाख का ईनाम भेज रहे है,वही पंजाबिओं से अपील भी कर रहे है उस लडकी का साथ दें। इसी तरह कारोबारियों ने भी कुलविंदर के लिये एक लाख रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
—————–

Leave a Comment