जालंधर में ज्वेलर पर पिस्टल तान गहने-नकदी लूटी, अंदर घुसते ही काउंटर तोड़ा, तिजोरी खुलवाकर बैग में भरे पैसे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 30 अक्टूबर। जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में गुरुवार को ज्वैलर की दुकान में लूट हो गई। लुटेरों का सीसीटीवी भी सामने आया है। लुटेरे दुकान के अंदर आते हैं। आते ही पिस्टल निकालते हैं और ज्वैलर की तरफ तान देते हैं। इसके बाद कुछ ही मिनट में नकदी और ज्वैलरी ले जाते हैं। लुट की ये घटना विजय ज्वेलर की है। विजय का दावा है कि लुटेरे उनकी दुकान से सोने के गहने और नकदी ले गए हैं दुकानदार विजय ने बताया कि सुबह बेटे ने दुकान खोली थी। लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया और दुकान को लूटकर भाग गए।

सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात

लूट की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही भार्गव कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दुकान की सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान की जा रही है। तीन लुटेरे मुंह ढंककर दुकान के अंदर घुसे 3 लुटेरे पिस्तौल और हथियार लेकर दुकान में घुस जाते हैं। इसके बाद दुकान मालिक का बेटा घबरा जाता है और चिल्लाने लग जाता है। इस दौरान दुकान मालिक के बेटे ने शोर भी मचाया। इसके बाद एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से दुकान के काउंटर का शीशा तोड़ दिया।

तिजोरी से बैग में भरे पैसे

काउंटर का शीशा तोड़ने के बाद वहां से गहने निकालने के बाद लुटेरे पिस्तौल दिखाकर दुकान मालिक के बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगे। लुटेरे दुकान मालिक को तिजोरी से नगदी निकालने के लिए कहने लगे। इसके बाद तिजोरी से नगदी निकालकर बैग में भरी और फिर सोने के गहने उठाने लगे। लगातार 2 मिनट तक लुटेरे दुकान से गहने और नगदी लूटते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद जब लुटेरे फरार हुए तो दुकान मालिक के बेटे ने बाहर निकलकर फिर से शोर मचाना शुरू किया।

Leave a Comment