लोन दिलाने और मोबाइल टावर के नाम पर की ठगी
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 5 नवंबर। शातिर साइबर ठगों ने यहां गांव बस्सिया के निवासी पूर्व फौजी हरदेव सिंह से 45 लाख रुपये ऐंठ लिए। उन्होंने उनको लोन दिलाने और मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज जगरांव देहात की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्व फौजी हरदेव ने बताया कि जुलाई महीने में उनसे एक व्यक्ति ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मुलाजिम बता लोन लेने के बारे में पूछा। उस समय मुझे एक लाख रुपये की जरूरत थी तो मैंने भी लोन लेने के लिए हामी भर दी। उसे व्यक्ति ने मुझसे मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक खाते की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए ले ली। बाद में उसने मुझसे 2250 रुपए लोन की फीस के लिए ले लिए। ऐसे करते-करते उसे व्यक्ति ने मुझसे 18 लाख रुपए ठग लिए।
पूर्व फौजी के मुताबिक कुछ दिनों बाद मुझे एक लड़की का फोन आया। जिसने मुझे घर में मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर बातों में फंसा लिया। उसने मुझसे मेरी बैंक की जानकारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जहां टावर लगाना है, वहां की फोटो भी मंगवा ली। उस लड़की ने किसी और व्यक्ति से करवाई। उससने मुझसे टावर का लाइसेंस बनवाने के लिए पैसे अपने खाते में डलवा लिए। बाद में भी मुझको गुमराह करके मुझे 27 लख रुपए ठग लिए। इस तरह इन व्यक्तियों ने मुझसे 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली।
————-