watch-tv

हिमाचल में ईडी के अफसर पर बिचोलिया से मिलकर करोड़ों की रिश्वत लेने का मामला तूल पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ईडी के दो अन्य अधिकारी भी आ गए हैं सीबीआई के रडार पर, चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक मचा है हड़कंप

 

लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 28 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में शिमला ईडी के सहायक डायरेक्टर द्वारा बिचौलिए के साथ मिलकर ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में ईडी के दो अन्य अधिकारी भी सीबीआई के रडार पर आ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने कॉल डिटेल निकालने के बाद इन अधिकारियों को भी पूछताछ करने के लिए तलब किया है। ऐसे में इनके अलावा भी अभी अन्य कई लोगों की मुश्किलें बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, शिमला ईडी कार्यालय के कर्मियों में भी इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। उधर, फरार चल रहे ईडी डिप्टी डायरेक्टर के जींद से गिरफ्तार किए गए भाई विकासदीप को सीबीआई ने कोर्ट में पेश कर दो दिन का अतिरिक्त रिमांड मंजूर कराया है। ढाई करोड़ की रिश्वत मामले में नामजद शिमला ईडी का अधिकारी मंगलवार से ही फरार है।

बताते हैं कि आरोपी की आखिरी लोकेशन शिमला की ही आई थी और इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। जांच टीमें लगातार उसे और एक अन्य बिचौलिए को पकड़ने के लिए दिल्ली, हिमाचल, हरियाणाा, पंजाब सहित अन्य जगहों पर दबिश दे रही हैं। सूत्रों की मानें तो सीबीआई की जांच टीम ने इस मामले में फरार आरोपी की पिछले करीब एक से डेढ़ महीने की कॉल डिटेल निकाली है। आरोपी द्वारा दो अलग-अलग फोन में तीन नंबरों का प्रयोग किया जा रहा था। जिसमें एक निजी नंबर में ईडी के दो से तीन अधिकारियों से लगातार काफी लंबी-लंबी बात हो रखी है।

हालांकि अभी जांच टीमें इस मामले में अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। कॉल डिटेल में जिनके नाम सामने आए हैं, जांच टीम ने उन्हें भी पूछताछ कर जांच में शामिल करने के लिए तलब कर लिया है। इस मामले की जांच शिमला से लेकर चंडीगढ़ और दिल्ली सीबीआई मुख्यालय तक में हो रही है।

———-

Leave a Comment