हरियाणा : फरीदाबाद में मिनी सेक्रेटेरिएट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मचा रहा हड़कंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दफ्तर सील कर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने खंगाले, डीसी को मिला था धमकी भरा ई-मेल

फरीदाबाद 3 अप्रैल। यहां मिनी सेक्रेटेरिएट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस संबंध में एक मेल भेजा गया। जिसमें धमकी के साथ ‘अल्लाह हू अकबर’ लिखा था। धमकी भरी मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां फौरन अलर्ट हो गईं।

जानकारी के मुताबितक फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह यादव को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। उनके निर्देश पर तक्काल पूरी मिनी सेक्रेटेरिएट को खाली करा सील कर दिया गया। जिसके बाद डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जिसके बाद मिनी सेक्रेटेरिएट का कोना-कोना खंगाला गया। हालांकि सर्च-ऑपरेशन के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

दूसरी तरफ साइबर सैल ने भी जांच शुरू कर दी कि यह धमकी भरा ई-मेल मैसेज आखिर कहां से भेजा गया था। वहीं, डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि मिनी सेक्रेटेरिएट के सभी कमरों की जांच कराई गई। हालांकि कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मिनी सेक्रेटेरिएट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। डीसी ने लोगों से भी अपील की कि संदिग्ध गतिविधि या सामान नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।

————–

 

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह