watch-tv

फरीदाबाद में रिटायर्ड अफसर को पत्नी के साथ बंधक बना बदमाशों ने पीटा, लूटपाट कर फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बेखौफ थे बदमाश, इत्मीनान से गहने-विदेशी घड़ियां लूटीं, डेढ़ लाख अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए

फरीदाबाद 31 दिसंबर। हरियाणा सरकार भले ही कानून-व्यवस्था दुरुस्त होने के दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत एकदम उलट है। फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर आवास से चंद कदम दूरी पर बदमाशों ने रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड बुजुर्ग व उनकी पत्नी को घर में बंधक बना लिया। फिर मारपीट के बाद लूटपाट कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक बेखौफ बदमाशों ने दंपति को दो घंटे तक हाथ-पैर बांधकर पीटा। इसके बाद घर से कैश, गहने और विदेशी घड़ी लूट लीं। बदमाशों ने बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से अपने खाते में डेढ़ लाख कैश भी ट्रांसफर कर लिया। लुटेरों के जाने के बाद दंपती ने शोक मचाया। इसके बाद पड़ोसी पहुंचे और दोनों के हाथ पैर-खोले। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अब उनकी हालत स्थिर है। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
पीड़ित दंपति का बेटा आर्मी अफसर :
लूट की यह वारदात सैक्टर 21-सी निवासी 82 साल के चंद्र मोहन राजपूत के साथ हुई, जो रक्षा मंत्रालय से रिटायर हैं। वह पत्नी कमला (80) के साथ यहां रहते हैं। जबकि बेटा मिलिट्री में अफसर है। उन्होंने अनखीर पुलिस चौकी को दी शिकायत में कहा कि 28 दिसंबर की रात को लगभग 10.45 बजे वह खाना खाकर कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक दूसरे कमरे से बहुत जोर की आवाज आई।
आवाज सुनकर पत्नी ने जाकर देखा, तो दूसरे कमरे में दो बदमाश आए। उनकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच थी। वह भी मौके पर चले गए, कमरे का पिछले आंगन का दरवाजा खुला हुआ था। दोनों को देखते ही बदमाशों ने पेचकस और अन्य नुकीली चीज से दोनों पर हमला कर दिया। इसके बाद वह जमीन पर गिर गए। बदमाशों ने उनके व पत्नी के हाथ पैर बांध दिए और लूटपाट करनी शुरू कर दी। बीच-बीच में बदमाश मारपीट भी करते रहे और कीमती सामान के बारे में पूछते रहे।
चंद्र मोहन के मुताबिक बदमाशों ने दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल के यूपीआई अकाउंट की सिक्योरिटी ले ली और उससे करीब डेढ़ लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। बदमाशों ने सोने की चार चूड़ियां, सोने की चेन, लॉकेट, दो अंगूठी, चार विदेशी घड़ि‌यां, 15 हजार कैश, कान की मशीन, गाड़ी की चाबी लूट ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को एशियन अस्पताल में भर्ती कराया। उनके चेहरे, हाथ, पैर, गले और सिर में चोट आई। सूचना मिलने पर बाहर रहने वाला बुजुर्ग दंपती का बेटा भी पहुंच गया। हालांकि अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के मुताबिक क्राइम ब्रांच 48 और अनखीर चौकी की दो टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं।
———-

Leave a Comment