नवजात बच्चों को कूड़े के ढेर पर ना फेंके, हमसे करें संपर्क
जीरकपुर 12 March : बीते मंगलवार को ढकोली क्षेत्र में कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची के मिलने के बाद आज थाना जीरकपुर के प्रभारी जसकवल सिंह सेखों ने एक वीडियो जारी करके लोगों को भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि हम अपनी ड्यूटी के दौरान विभिन्न प्रकार के जुर्म को देखते हैं और विभिन्न प्रकार के मुजरिमों के साथ हमारा पाला पड़ता है लेकिन एक ऐसा जुर्म जो हमें पिछले दो महीने में दो बार देखने को मिला वह असहनीय है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने नवजात बच्चों को क्योंकि वह लड़की है को किसी कूड़े के ढेर पर अथवा किसी ऐसी जगह पर फेंक कर चले जाते हैं जहां पर उसे कुत्ते नोच डालते हैं।उन्होंने कहा कि इससे गंदा काम या बुरा काम कोई भी नहीं हो सकता ऐसे लोगों के लिए बड़ी से बड़ी सजा भी कम है। उन्होंने आगे कहा की अगर शहर में कोई ऐसा जोड़ा है जो यह सोचता है कि उनके बच्चे यह बच्ची उनकी पसंद के मुताबिक नहीं है और उसे बच्चों को खत्म करने के लिए सोच रहे हैं तो उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है वह लोग मुझसे संपर्क कर सकते हैं हम उसे बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी जो के हर जिला स्तर पर बनी हुई है उन्हें सौंप सकते हैं और बहुत से जोड़े ऐसे आते हैं जिन्हें भगवान ने बच्चों की खुशी नहीं दी है हम आगे बच्चे को उन लोगों को दे सकते हैं लेकिन किसी को भी ऐसा घिनौना काम करने की इजाजत नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा घिनौना काम करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज होगा और कोई जमानत भी नहीं होगी।
थाना जीरकपुर के प्रभारी जसकवल सिंह सेखों की यह वीडियो जीरकपुर शहर में खूब वायरल हो रही है और लोगों द्वारा इसकी खूब प्रशंसा की जा रही है।