सिटी ब्यूटीफुल को ‘बदसूरत’ बना रहे बेखौफ अपराधी : पुलिस को भी नहीं बख्श रहे, आम लोग दहशत में
चंडीगढ़,, 21 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल को भी पुलिस से बेखौफ अपराधी ‘बदसूरत’ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अब सैक्टर-16 स्थित शराब ठेके के बाहर बुधवार आधी रात के बाद एक बजे नाइट पैट्रोलिंग कर रहे दो पुलिस मुलाजिमों पर 7-8 युवकों ने हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सैक्टर-17 थाने में तैनात कांस्टेबल प्रदीप गंभीर के सिर पर एक युवक ने ईंट मार दी। जिससे उनका सिर फट गया। वहीं, कांस्टेबल अंकित घायल हो गए। दोनों घायलों को सैक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैक्टर-17 थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों के मुताबिक दोनों पुलिस मुलाजिम सैक्टर-17 थाने में तैनात हैं। रात में इलाके में निगरानी व पैट्रोलिंग पर थे। गश्त करते हुए बाइक से सैक्टर-16 पहुंचे। यहां शराब ठेके के बाहर 7-8 युवक खड़े थे। पुलिस मुलाजिम ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो युवकों ने बहस शुरू कर दी। फिर बहस झगड़े में बदली तो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। एक युवक ने सिपाही प्रदीप के सिर पर ईंट मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने एक निजी कार में अस्पताल पहुंचाया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शराब ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।