आरोपी पटियाला का रहने वाला, रेप के केस में जा चुका था जेल
चंडीगढ़, 20 सितंबर। ट्राईसिटी में पंजाब के अमृतसर से हेरोइन लाकर सप्लाई करने वाले तस्कर को पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पटियाला के निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से पुलिस ने हेरोइन बरामद की। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए नशा तस्करी करने लगा। उसे महंगे कपड़े और सामान खरीदने का शौक है। आरोपी को डीएसपी विकास श्योकंद की सुपरविजन व ऑपरेशन सैल के इंचार्ज जसपाल सिंह की अगुवाई वाली टीम पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक उनकी टीम पैट्रोलिंग पर थी। जब वो बीएसएनएल टर्न मनीमाजरा पहुंची तो वहां से गुजर रहा एक शख्स पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और कुछ ही दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से हेरोइन मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वो चंडीगढ़ में हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आया था। वह नशे की खेप अमृतसर से लेकर आता था और फिर उसे चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था।
जांच में सामने आया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक केस दर्ज हैं। वह 2017 में पंजाब में एक्साइज एक्ट के एक केस में आरोपी रह चुका है। वहीं 2021 में उस पर रेप का केस भी दर्ज हो चुका है।
———–