3 अक्टूबर — चंडीगढ़ में ऑटो चालक से लूटपाट मामले में नाबालिग सहित दो को गिरफ्तारी हुई है। आरोपितों ने एक्टिवा पर सवार होकर ऑटो चालक का रास्ता रोका और चाकू की नोंक पर पर्स आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और नकदी लूट ली। पुलिस ने उनसे एक्टिवा हथियार और लूटी गई चीजें बरामद की हैं। अजय को जेल भेज दिया है। नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए भेजा है। रात को एक्टिवा पर घूमते और जो भी अकेला फंसता उसे लूट लेते। ऐसे ही वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत दो लुटेरों को सेक्टर-31 थाना पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई एक ऑटो चालक की शिकायत पर हुई है। आरोपितों की पहचान रामदरबार फेज-1 निवासी 24 वर्षीय अजय उर्फ भैरव और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। रायपुर कलां निवासी ऑटो चालक ललित कुमार ने शिकायत दी थी कि वह अपने ऑटो में रामदरबार लाइट पाइंट से ट्रिब्यून चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सफेद एक्टिवा पर सवार दो युवकों ने उसका रास्ता रोका। एक ने उसकी पीठ पर धारदार चाकू जैसा औजार रखा और दूसरे ने जबरन उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में करीब 700 से 800 रुपये नकद, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
