अमृतसर में दिनदहाड़े डॉक्टर को मारी गोली;दवा लेने आए दो बदमाश ने की फायरिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

12 सितम्बर- अमृतसर में आज शुक्रवार को डॉक्टर को खुलेआम गोली मारी गई है। बदमाश डॉक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर अपने अस्पताल में मौजूद थे, तभी दो युवक दवा लेने के बहाने अंदर घुसे और बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोली लगने से डॉक्टर कुलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना अजनाला के सुधार गांव की है, जहां डॉक्टर की हत्या की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर को पहले से ही फिरौती की धमकियां मिल रही थीं। कुछ समय पहले भी हमलावरों ने उनके अस्पताल के बाहर गोली चलाई थी और फिरौती की मांग की थी। इस हमले में डॉक्टर तीन गोलियों से घायल हुए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले दो युवकों की तलाश जारी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में लगी है।