सीजीएम की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियर ने चलाया अभियान
राजेश कुमार/रेशम सिंह बाछल
अम्बाला सिटी, 17 अक्टूबर। यहां कार्यरत जिला सेशन जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण की देखरेख में जनहित में जागरुकता मुहिम जारी है। जिसके तहत प्राधिकरण के पैनल में शामिल कमल धीमान एडवोकेट और मिस अपूर्वा भल्ला पैरा लीगल वालंटियर द्वारा हार्वेस्ट हार्मनी कैंपेन के तहत गांव मोखा माजरा और नसीरपुर में जागरूकता शिविर लगाए गए।
साथ ही पौधारोपण मुहिम का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों को प्रदूषण-मुक्त खेती के प्रति जागरूक व पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित करना था। किसानों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कानूनी प्रावधानों और जिम्मेदारियों व पराली को जलाने के विकल्प जैसे जैविक खाद बनाना, मल्चर मशीन का उपयोग आदि विषयों पर जानकारी दी गई। उनसे कहा गया कि अगर किसी भी किसान को किसी मशीन की जरूरत है तो वो कृषि विभाग से सब्सिडी पर ले सकते हैं। वे अपनी एप्लीकेशन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से या फिर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में देकर कर लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त खेतों का महत्व बताया गया। इस मौके पर अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आमजन से भी अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग करें और पराली जलाने जैसी हानिकारक गतिविधियों से बचें। अधिक जानकारी या कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बाला के हेल्प लाइन नंबर 0171-2532142 और नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 पर कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।
——-





