26 मार्च को हुए झगड़े में प्लैटिनम होम्स निवासी परिवार ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई न करने के आरोप 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 03 April  : ढकोली क्षेत्र में स्थित प्लैटिनम होम्स निवासी एक परिवार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया के उनका संजीत नैन परिवार जोकि प्लैटिनम होम्स सोसाइटी ढकोली में रहता है पर 26 मार्च को 25 से 30 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था और पारिवारिक सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस दौरान एक पारिवारिक सदस्य को गंभीर अवस्था में कम्युनिटी सेहत के अंदर ढकोली ले जाया गया और वहां से डॉक्टर ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिवार के बार-बार कहने के बावजूद भी पुलिस ने अस्पताल में जाकर पीड़ित का कोई बयान दर्ज नहीं किया ।उन्होंने कहा कि घटना को अब एक हफ्ता हो चुका है लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की तथा कोई मामला भी दर्ज नहीं किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सरेआम घूम रहे हैं और हमारे परिवार को लगातार खतरा बना हुआ है आरोपी उन्हें झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दे रहे हैं।

संजीत नैन के अनुसार वह तीन चार बार एसएसपी दफ्तर भी जाकर आए हैं लेकिन एसएसपी मौके पर नहीं मिले जिसके चलते आज वह डिप्टी कमिश्नर मोहाली को भी मिलकर आए हैं जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपनी एक अर्जी सीएम विंडो पर भी लगाई है।

 

कोट्स :::

 

हमने दोनों पार्टियों के बयान दर्ज कर लिए हैं मामले की गहनता से जांच की जा रही थी आज सारी जांच मुकम्मल हो गई है और इस जांच के आधार पर आज शाम अथवा कल तक मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।

 

सत्येंद्र सिंह ,जांच अधिकारी थाना जीरकपुर।

Leave a Comment