watch-tv

जुआ एक्ट के 01 प्रकरण में 05 जुआडियानो से नगदी रकम 11,650 रूपये एवं 52 पत्ती तास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अजीत सिंह राजपूत

बेमेतरा 15 May : पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिसके तहत दिनांक 13.05.2024 को चौकी देवकर क्षेत्रांतर्गत डीहपारा तालाब पार खेत किनारे आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर चौकी देवकर पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो 1. महेश साहू उम्र 32 साल 2. राकेश श्रीवास उम्र 29 साल 3. रिंकु सिन्हा उम्र 21 साल 4. राजू साहू उम्र 23 साल 5. मनीष साहू उम्र 30 साल सभी साकिनान डीहपारा देवकर पुलिा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 11,650/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद देशलहरे, प्रधान आरक्षक अजय कुमार लहरे, आरक्षक राजू धीवर, प्रमोद पांडेय, पुरूषोत्तम पटेल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Comment