अहम खुलासा,मुखयालय में पहुंचाये गये 9 लाख रूपए,मामला पुलिस पुलिस के नाम पर ठगी का

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /13 जून: विजीलैंस के एक अधिकारी ने अहम खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने 9 लाख रूपए चंडीगढ पुलिस मुखयालय में 2 अधिकारियों को भेजा था,जिन्होने प्रत्येक एपलीकेशन के प्रति 25 हजार की मांग की थी। ज्ञात रहे कि कल ही विजीलैंस ने दो पुलिस मुलाजिमों को 26 लाख रूपए की इगी के आरोप में गिरफतार किया था,जिन पर आरोप था कि पुलिस में दर्जा-4 के पदों पर भर्ती के नाम पर 102 लोगों से हुई धोखाधड़ी की है। वहीं मुखयमंत्री भगवंत मान ने इस पूरे मामले में नजर बनाई हुई है, ताकि भर्ती धोखाधड़ी के इस खेल में शामिल महकमे के बड़े अफसरों की मिलीभगत का पता लगाया जा सके।
विजिलेंस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को बुधवार को जालंधर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पूरे मामले की जांच कर रहे विजिलेंस ब्यूरो जालंधर के एक अधिकारी ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी तरलोचन पाल और सुरिंदर पाल ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में दो पुलिसकर्मियों को भर्ती कराने के लिए नौ लाख रुपये दिए थे। जांच में सामने आया है कि जिन लोगों से दोनों आरोपियों ने भर्ती के नाम पर नौ लाख रुपये लिए थे, जब उनकी भर्ती बताए गए समय में नहीं हुई तो उसमें से कुछ पैसे वापस भी लौटा दिए गए, लेकिन आधे से ज्यादा धोखाधड़ी की रकम आज भी पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात इन दोनों पुलिसकर्मियों के पास है। जालंधर विजिलेंस के अधिकारी ने बताया कि जिन 102 लोगों से दोनों आरोपियों ने भर्ती के नाम पर 26,02,926 रुपये की धोखाधड़ी की है। उन सभी पीडि़तों के विजिलेंस के सामने स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए जा रहे हैं, ताकि इन दो आरोपियों के अलावा इस भर्ती धोखाधड़ी के खेल में कौन लोग शामिल हैं, उनका पता लगाया जा सके।
सुरिंदरपाल ने धोखाधड़ी से जुड़े उगले राज
रिमांड के दौरान आरोपी सुरिंदर पाल ने यह कबूल किया कि उसने लोगों से भर्ती के नाम पर जो रकम इक_ा की थी, उसे तरलोचन पाल के बैंक खातों और कुछ नकद देकर लोगों की भर्ती कराने के लिए नाम भेजे थे। यहां तक की दोनों आरोपियों ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात दो पुलिसकर्मियों को इस काम के लिए नौ लाख रुपये दिए थे। शिकायतकर्ता से मांगे गए थे 25-25 हजार रुपये जालंधर विजिलेंस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि आरोपी तरलोचन पाल और सुरेंद्र पाल ने शिकायतकर्ता से पुलिस महकमे में दर्जा चार के पद पर भर्ती के लिए 25-25 हजार रुपये रिश्वत एडवांस के तौर पर लिए थे। दोनों आरोपियों ने जिन 102 लोगों से कुल 26,02,926 रुपये लिए उनसे यह बोला कि इस महीने पंजाब पुलिस में दर्जा 4 के 560 पदों पर भर्ती होने जा रही है।
—————

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर