पीएम नरेंद्र मोदी ने की अध्यक्षता, रखे गए विकास के मुद्दे
चंडीगढ़ 17 अक्टूबर। हरियाणा के सीएम नायब सैनी के शपथ समारोह के बाद यहां ललित होटल में एनडीए चीफ मिनिस्ट्रर काउंसिल की मीटिंग चली। जिसमें 18 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे है। इस मीटिंग में विकास के मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। वहीं, मीटिंग स्थल को जाने वाली सड़कों पर विभिन्न राज्यों द्वारा शुरू की योजनाओं के होर्डिंग लगाए गए। इस मीटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए। इस दौरान महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी इसे अहम माना जा रहा है।
समाचार लिखे जाने तक मीटिंग जारी थी। इसमें देश के विकास के लिए संयुक्त एजेंडे पर चर्चा की गई। हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पुष्टि करते हुए कहा था कि आज पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह के बाद चंडीगढ़ में एनडीए की बैठक होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम, डिप्टी सीएम और एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
गौरतलब है कि इस मीटिंग के जरिए एनडीए ने विपक्षी दलों के इंडी ब्लॉक को भी जवाब देने का प्रयास किया। इसके अलावा गठबंधन के सहारे चल रही केंद्र की भाजपा सरकार भी देश के विकास की चर्चाओं में सभी दलों की भागीदारी देने की कोशिश में है।
———