पंजाब से बोर्ड मेंबर सुनील मेहरा पहुंचे, देशभर से आए व्यापारी
लुधियाना 14 फरवरी। नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड भारत सरकार की मीटिंग दिल्ली में राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील सिंघी की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में देशभर से व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बताते हैं कि बोर्ड की मीटिंग में शामिल सभी व्यापारियों ने मोदी सरकार के बजट की प्रशंसा की। पंजाब से बोर्ड के मेंबर सुनील मेहरा ने मीटिंग में भाग लिया और सूबे के व्यापारियों की मांगे सिंघी के सामने रखी। उन्होंने कहा पंजाब में पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण साइकिल पार्ट्स बनाने वाली इंडस्ट्रीज पंजाब से बाहर जा रही है। जबकि पंजाब की साइकिल पार्ट्स इंडस्ट्रीज को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था। सु
मेहरा ने सिंघी से मांग करते कहा कि साइकिल पार्ट्स पर जीएसटी भी 5% होना चाहिए। साथ ही मीटिंग में 43-बीएच के मुद्दे पर भी विचार करने की मांग करते कहा कि 45 दिन में कोई भी व्यापारी पेमेंट नहीं दे पाता है। व्यापारियों को उधार में मॉल बेचना ही पड़ता है। जीएसटी में भी 6 महीने का उधार है। जब तक व्यापारी कंप्लेंट नहीं करता ,तब तक जीएसटी विभाग भी दखलंदाजी नहीं करता है। 43 बीएच में भी पेमेंट का लेनदेन 6 महीने का होना चाहिए।
मेहरा ने कहा कि पंजाब का व्यापार होजरी व्यापार के ऊपर टिका हुआ है और चाइना से कपड़ा ज्यादा सस्ता बाजार में आ रहा है। कपड़ा बनाने वाली इंडस्ट्रीज,फाइबर इंडस्ट्रीज पर इसका असर पड़ रहा है। जब से जीएसटी लगा है, तब से हजारों अमेंडमेंट की गई हैं, जो व्यापार करने में दिक्कत पैदा करती हैं। सुनील मेहरा ने मांग की कि देश में बीटीटी लागू होना चाहिए। जिससे व्यापारी सरल तरीके से अपना टैक्स जमा करवा सके।
————