शरणजीत सिंह बने जिला इंचार्ज, दलजीत सिंह घुरा को मिली जिला सचिव की जिम्मेदारी
मिलनलुधियाना, 25 जुलाई। आम आदमी पार्टी पंजाब की सोशल मीडिया टीम को और संगठित व मजबूत करने के उद्देश्य से पार्टी नेतृत्व द्वारा कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गई हैं। बीते दिनों यह सूची पंजाब के राज्य प्रभारी मनीष सिसोदिया और राज्य अध्यक्ष अमन अरोड़ा द्वारा जारी की गई है। इस क्रम में दलजीत सिंह घुरा को लुधियाना से जिला सचिव, सोशल मीडिया नियुक्त किया गया है और शरणजीत सिंह को सोशल मीडिया ज़िला इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों नियुक्तियों का सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया है। अपनी नियुक्ति पर दलजीत सिंह घुरा और चरणजीत सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य प्रभारी मनीष सिसोदिया, सोशल मीडिया राष्ट्रीय इंचार्ज अनुराग धान्दा, राज्य अध्यक्ष अमन अरोड़ा, जोन इंचार्ज, जोन सचिव एवं पूरी पार्टी लीडरशिप का आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त पार्टी ने दीपक बातिश को मालवा ज़ोन, सेंट्रल सोशल मीडिया पंजाब का इंचार्ज और इंदरजीत सिंह को सेक्रेटरी, मालवा जोन सेंट्रल सोशल मीडिया, पंजाब नियुक्त किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरणजीत सिंह और दलजीत सिंह घुरा ने कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और ऊर्जा के साथ आम आदमी पार्टी की विचारधारा को सोशल मीडिया के ज़रिए जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे और पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे ।