खबर का असर  : एक दिन पहले प्रकाशित खबर में सड़कों पर खड़ा पानी, दूसरे दिन सड़क की सफाई 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहुल मेहता

जीरकपुर 05 जुलाई : – जी हां आप देख सकते हैं की हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबर का असर.। एक दिन पहले प्रकाशित की गई खबर में सड़कों पर पानी इक्ठा होने के साथ साथ सड़क पर टाइल्स भी उखड़ी पड़ी थी और सड़क पर पानी में बोहत जादा कूड़ा था जिसके बाद अगले ही दिन सड़क से पानी को निकालकर सड़क की सफाई कराई गई और कुछ टाइल्स को भी ठीक कराया गया.। इससे पहले बारिश में यहां से लोगों का निकलना भी दुर्लभ हों जाता था और लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था.।

शिवालिक विहार के दुर्गा मंदिर के बाहर का रास्ता भी हुआ साफ और ठीक हुई टाइल्स
रास्ते को ठीक करवाते हुए

शिवालिक विहार के दुर्गा मंदिर के बाहर का रास्ता भी हुआ साफ और ठीक हुई टाइल्स

खबर प्रकाशित बाद से स्थानीय निवासियों ने रास्ते तो ठीक देख राहत की सांस की और स्थानीय निवासी सुनीता ने बताया की यहां पर बारिश के दिनों में अक्सर सड़कों पर पानी खड़ा होने की वजह से लोग घरों से बाहर तक नही निकल पाते है.। ऐसे में अभी तो मानसून की शुरुआत है तो यहां की नगर निगम कमेटी और एरिया पार्षद को इन चीजों को ठीक कराकर लोगों को इस समस्या से निजात दिलानी चाहिए.।

Leave a Comment