लुधियाना में सतलुज क्लब के चुनाव : दिखा कॉर्पोरेट घरानों का प्रभाव 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इलेक्शन में इस बार कई कारोबारी घरानों की री -एंट्री

लुधियाना 4 मार्च। कारोबारी शहर लुधियाना में सबसे प्रतिष्ठित सतलुज क्लब के चुनाव हो रहे हैं। जिस कारोबारी घरानों का बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है।

ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि इस बार इस चुनाव के जरिए कारोबारी घराने क्लब की राजनीति में री- एंट्री कर रहे हैं। अगर गौर करें तो क्लब के चुनाव में इलेक्शन टीम की दोहरी नीति भी सामने आई। ऐसा इल्जाम उन दावेदारों और उनके समर्थकों का है, जो कॉर्पोरेट घरानों की तरह खास नहीं बल्कि आम माने जाते हैं। उनका रोष इस बात को लेकर है कि इलेक्शन करने वाली टीम उन जैसे आम दावेदारों के लिए 36 तरह के कायदे कानून समझने लगती है। जबकि कॉरपोरेट घराने के कई दावेदारों के लिए यही कायदे कानून छींके पर टांग दिए गए।

 

ऐसे ऑबलाइज किए गए रसूखदार !

चर्चा रही कि कॉर्पोरेट घरानों और रसूखदारों से जुड़े कई दावेदारों ने नॉमिनेशन की प्रोसेस मनमाने तरीके से पूरी की। दरअसल हर दावेदार के लिए दो प्रपोजर भी होते हैं। जिनको नॉमिनेशन फाइल करने के दौरान मौके पर मौजूद होना होता है। चर्चा यहां तक रही कि कुछ रसूखदारो के नजदीकी दावेदारों ने अपने प्रपोजलरो से घर बैठे ही रिकमेंडेशन ले ली। जबकि आम दावेदारों को लंबी प्रक्रिया पूरी करने के लिए घंटों परेशान होना पड़ा।

इस बार कई रसूखदार बने दावेदार:

इस बार सतलुज क्लब के चुनाव में कई कॉर्पोरेट घरानों के साथ ही रसूखदारों के फैमिली मेंबर्स ने दावेदारी जताई है। इनमें ओसवाल परिवार के अलावा और भी कई बड़े कारोबारी, राजनेता और दूसरे परिवारों से जुड़े नामचीन लोग शुमार हैं।

लुधियान वेस्ट हल्के में होने वाले उप-चुनाव पर कितना असर पड़ेगा ?

लुधियाना वेस्ट हलके के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद वहां उप चुनाव होने हैं। इसे संयोग ही कहेंगे कि शहर का सबसे नामचीन सतलुज क्लब इसी हल्के में लगता है। जबकि लुधियान वेस्ट हलके के चुनाव में सतलुज क्लब समेत अन्य क्लब के ओहदेदारों और मेंबरों का खासा दखल रहता है। अब देखना यह होगा कि लुधियान वेस्ट में होने वाले उप चुनाव में इस क्लब के ओहदेदार और मेंबर्स भी कितनी दखलदाजी करेंगे।

निर्विरोध जीती डा. सुलभा और रुचि बंसल

सतलुज क्लब चुनाव में खडे़ 19 उम्मीदवारों में कौन चुनाव जीतेगा, लेकिन दो महिला मेंबर ऐसे भी हैं, जिन्होंने आज निर्विरोध अपने अपने पदों पर जीत हासिल कर ली। इनमें स्पोर्टस सेक्रेटरी के पद पर मजबूत दावेदार डा. सुलभा जिंदल निर्विरोध ही चुनाव जीत गई। महिला एग्जीक्यूटिव के लिए रिजर्व इस पद पर भी केवल रुचि बंसल टीना का नामांकन आया था।

 

Leave a Comment