बिजली मंत्री अनिल विज ने अपने महकमे के एसडीओ समेत 6 अफसर किए सस्पेंड, सीएम फ्लाइंग की रेड भी करा दी
हरियाणा, 8 जुलाई। सूबे के सीएम नायब सैनी के तेवरों को देखते हुए बिजली मंत्री अनिल विज भी सरकारी महकमों में करप्शन और लापरवाही को लेकर एक्शन-मोड पर है। उन्होंने अपने महकमे में लापरवाही बरतने के आरोप में एसडीओ और जेई समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मंत्री विज ने दूसरी तरफ अपने ही बिजली विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड करा दी। दरअसल उन्होंने जांच के लिए सीएम फ्लाइंग के चीफ को लैटर भेजा था। विज ने यह लैटर तब भेजा, जब उन्हें परिवहन और बिजली निगम में अफसरों की ट्रांसफर के लिए फोन आने लगे। जिससे उन्हें अधिकारियों पर करप्शन का शक हो गया। विज ने लिखा कि जैसे दूसरे विभागों में सीएम फ्लाइंग सरप्राइज इंस्पेक्शन करती है, वैसे ही इन विभागों में करे।
यह था मामला : करनाल के खेत में काम करने के दौरान बिजली की तार टूट गई। जिससे राजेश कुमार नाम के युवक की करंट लगने से मौत होने पर थाना निगदू में केस दर्ज हुआ। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार के मुताबिक खेत में लटकी तारों को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में मंत्री विज ने मंगलवार को एसडीओ मोहित, जेई सुनील और चार लाइनमैन दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। इसके बाद फतेहाबाद के भूना में सीएम फ्लाइंग टीम ने बिजली निगम के दफ्तर में रेड की। हिसार से इंस्पेक्टर सुनैना के नेतृत्व में आई टीम ने एसडीओ अमित सिंह व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की।