इंपेक्ट : ग्यासपुरा ओसवाल इंडस्ट्री के पास सड़क निर्माण में कथित घोटाले के मामले में नगर निगम ने लिया बड़ा एक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में बनते ही खराब होनी होने लगी सड़क को निगम प्रशासन ने उखड़वा दिया, मुद्दा ‘यूटर्न टाइम’ ने उठाया था

लुधियाना,,   2 सितंबर। यहां नगर निगम में कुछ राजनेता चहेते ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर जनता से मिले टैक्स से बड़े घोटाले कर मोटी कमाई में जुटे हैं। पिछले शनिवार को जीटी रोड पर ग्यासपुरा स्थित ओसवाल इंडस्ट्री के साथ लगती सड़क नियमों के तहत ना बनाने और घोटाला के आरोप पर डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर ने उसका काम रुकवा दिया था। अब मंगलवार को निगम प्रशासन ने गलत तरीके से बनी इस रोड को उखड़वा दिया।
यहां गौरतलब है कि निगम में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर के कड़े विरोध के बावजूद मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, निगम कमिश्नर आदित्य देचलवाल ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया था। जिसके चलते बड़े सवाल खड़े हो रहे थे। लोगों में चर्चा होने लगी थी कि अंदरखाते मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

‘यूटर्न टाइम’ ने बारिश के दौरान किसी भी हाल में सड़क ना बनने की बात सामने रखी थी। सोमवार को इसके परिणाम देखने को मिले। बारिश के कारण सड़क दो दिन बाद ही खराब होनी शुरु हो गई। हालांकि निगम अधिकारियों ने मामले की पहल के आधार पर जांच करने की बात कही थी। पहले रविवार की छुट्टी और फिर सोमवार को बारिश की बात कहकर मामले को टाल दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक इस सड़क का कांन्ट्रेक्ट निगम ने कैपिटल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार आत्मजोत सिंह को दिया था। निगम एक्सियन राकेश सिंगला द्वारा बारिश के मौसम में भी आरएमसी सड़क को 10 घंटे में सुखकर तैयार होने का दावा किया गया था। वहीं ठेकेदार ने 5 घंटे में सड़क पत्थर बनने के दावे किए थे। हालांकि सोमवार को सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी थी। जिसके बाद सड़क को बंद कर दिया। काफी फजीहत होने के बाद निगम प्रशासन ने आखिरकार मंगलवार को इस सड़क को उखड़वा दिया।