चंडीगढ़ 09 Nov :सैक्टर-24 की इमिग्रेशन कंपनी ने वीजा लगवाने के नाम पर 40 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लिए। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनी के मालिक असीम विज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई करने में जुटी है। मामले की शिकायत ओडिशा निवासी प्रफूला जीना ने कहा कि इंस्टाग्राम में एक पोस्ट के जरिए उनका संपर्क सैक्टर-24 के एससीओ नंबर-84 स्थित टाइगर इंटरनेशनल इमिग्रेशन कंपनी के मालिक असीम विज से हुआ था। जिसके बाद उसने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया, जहां उन्हें कहा गया कि दो लाख रुपयों में रशिया का वर्क परमिट लग जाएगा। जिसके चलते अक्तूबर 12 से 22 तक उन्होंने उसे डेढ़ लाख रुपए दे दिए। रुपए देने के कुछ दिनों बाद जब जीना ने टिकेट के बारे पूछा, तो उसने उन्हें दिल्ली में आने को कहा, जहां वह तीन दिनों तक एक होटल में रहा।27 अक्तूबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसने कहा कि असीम को सैक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कॉलर ने यह भी कहा कि वह भी अपनी शिकायत सैक्टर-24 पुलिस को दें। जिसके चलते उन्होंने असीम + के खिलाफ शिकायत दी। जीना ने कई लोगों से सुना की असीम द्वारा रशिया भेजे गए किसी भी व्यक्ति की जॉब नहीं लगी बल्कि सभी लोग वहां से परेशान होकर वापस आए हैं। इस के चलते जीना रशिया नहीं गया। जीना ने शिकायत में यह भी कहा कि असीम ने वर्क परमिट कहकर उनका टूरिस्ट वीजा लगवा दिया था। शिकायत देने के बाद असीम की पत्नी ने उन्हें रशिया जाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने वहां जाने से मना कर दिया और उसकी पत्नी से अपने रुपए वापस मांगे। जिस पर आरोपी की पत्नी ने कहा कि रुपए उनके पास नहीं है और कहा कि जहां शिकायत देनी है, वह दे सकता है। शिकायत में जीना ने यह जिक्र भी किया कि 40 से ज्यादा ऐसे लोग है, जिनसे असीम विज ने ठगी की है। पुलिस ने अब जीना की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।





