जंगली घास काटने वाली हाईटेक मशीन अर्द्ध-सैनिक बल को भेंट की है संस्था ने
लुधियाना 4 जून। आईएमसी फांउडेशन लुधियाना ने अबोहर बार्डर क्षेत्र के लिए फॉरेस्ट ग्रास कटिंग मशीन बीएसएफ को भेंट की है। यह जंगली घास काटने वाली हाईटेक मशीन का योगदान देकर संस्था ने यह प्रमाणित किया कि देश के जवानों की सेवा मानवता की उच्चतम सेवा है।
आईएमसी फांउडेशन के प्रमुख संरक्षक डॉ.अशोक भाटिया व संरक्षक सत्यन भाटिया ने सम्मान के साथ विधिवत रूप से आईएमसी कार्यालय लुधियाना से इस मशीन को ट्रक के माध्यम से बीएसएफ, अबोहर को समर्पित किया। इस अवसर पर आईएमसी कम्पनी व आईएमसी फाउंडेशन के सहकर्मी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आईएमसी फाउंडेशन ने पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर क्षेत्रों पर सैकड़ों सन एंड रेन शैल्टर्स बनवाकर इन्सटॉल कराए हैं।
अब बीएसएफ को भेंट की यह फॉरेस्ट ग्रास कटिंग मशीन एक हाई-टेक मशीन है। जो खुले इलाकों में उगने वाली अत्यधिक ऊंची घास व सरकन्डों को जड़ से उखाड़कर एक समतल क्षेत्र बनाने में सक्षम होती है।
————