किसी बड़ी घटना के इंतजार में है नगर कौंसिल के अधिकारी, पहले भी हो चुकी है यहां पर खूनी झड़प
जीरकपुर 02 Feb : शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुए देखे जा सकते हैं। जगह-जगह पर प्रवासी लोग अपनी झुग्गियां बनाकर इनमें रह रहे हैं। इन लोगों की कोई पहचान नहीं है और यह कौन है और कहां से आए हैं इस बात का किसी को भी कोई पता नहीं है। जीरकपुर के फ्लाई ओवर के नीचे सैकड़ो लोग अवैध रूप से कब्जा करके अपनी झुग्गियां बनाकर यहां पर बैठे हुए हैं और चारों तरफ गंदगी फैला रहे हैं। इसके बारे में जीरकपुर की समाजसेवी संस्था पुकार ने पिछले दिनों डिप्टी कमिश्नर मोहाली को एक पत्र लिखा था जिसकी एक कॉपी एसएसपी मोहाली तथा नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को भी भेजी थी, उस पत्र में पुकार संस्था की संस्थापक शिवानी रैना ने फ्लाई ओवर के नीचे बैठे प्रवासियों को हटाने की मांग की थी क्योंकि यह लोग यहां पर गंदगी फैला रहे हैं और शहर की कानून व्यवस्था को भी खराब करते हैं इसके अलावा इस फ्लाई ओवर के नीचे किए जा रहे सौंदर्य करण के कार्य को भी प्रभावित कर रहे हैं। संस्था द्वारा लिखे इस पत्र के बाद डिप्टी कमिश्नर मोहाली द्वारा नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को भी इस फ्लाई ओवर के नीचे किए गए अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए आदेश दिए गए थे और अब एक पत्र एडीसी यू डी मोहाली की तरफ से 16 जनवरी 2025 को नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को जारी किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि जीरकपुर की समाजसेवी संस्था पुकार द्वारा डिप्टी कमिश्नर मोहाली द्वारा प्राप्त पत्र की कॉपी भेज कर हिदायत की जाती है के इस शिकायत संबंधी नियमों के अनुसार तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी रिपोर्ट तुरंत इस दफ्तर को भेजी जाए ताकि रिपोर्ट माननीय डिप्टी कमिश्नर मोहाली को भेजी जा सके। किसी भी देरी अथवा लापरवाही की निजी जिम्मेदारी आपके दफ्तर की होगी। एडीसी यूडी मोहाली द्वारा जो पत्र नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को लिखा गया था उसे भी अब दो हफ्ते से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी एडीसी यूडी द्वारा लिखे पत्र को मात्र एक कागज का टुकड़ा ही समझते हैं क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी द्वारा एंक्रोचमेंट टीम को फ्लाई ओवर के नीचे किए हुए अवैध कब्जे हटाने के लिए कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं। यहां पर एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी एडीसी यूडी के आदेशों को नहीं मानते हैं अथवा वह फ्लाई ओवर के नीचे से कब्जे हटाना नहीं चाहते हैं इसके पीछे क्या कारण है यह तो कार्यकारी अधिकारी ही बता सकते हैं।
बॉक्स::::
फ्लाईओवर के नीचे रहते लोगों में हुई थी खूनी झड़प ::::
जीरकपुर के फ्लावर के आसपास के दुकानदारों तथा नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया के फ्लावर के नीचे रहने वाले प्रवासी लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करते हैं और नशे भी करते हैं जिसके कारण यहां का माहौल खराब हो रहा है कुछ दिन पहले इन प्रवासी लोगों की आपस में लड़ाई हो गई थी यह लड़ाई इतनी बढ़ गई के लड़ाई में चाकू तथा डंडे भी चले जिस दौरान चार लोग घायल भी हो गए थे और मामला पुलिस तक भी पहुंच गया इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अब ऐसा लगता है कि नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारी यहां पर किसी बड़ी घटना के इंतजार में है।
बॉक्स::::::
फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले लोग करते हैं राहगीरों को परेशान :::
फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले लोग पटियाला चौक पर लगने वाले जाम का फायदा उठाते हुए राहगीरों को परेशान करते हैं उनके छोटे-छोटे बच्चे यहां पर जाम लगने के कारण रुकी हुई कारों के शीशे साफ करने के बहाने उनसे पैसे मांगते हैं और पैसे न देने पर कार चालकों के साथ बहस करने लग जाते हैं और अपने मोबाइल में उनकी वीडियो बनाने लग जाते हैं क्योंकि इन लोगों के पास महंगे महंगे मोबाइल भी रखे हुए हैं। अगर मौके पर वहां कोई पत्रकार पहुंच जाए तो अपना चेहरा छुपा कर इधर-उधर खिसक जाते हैं क्योंकि इन्हें पत्रकारों की भी पहचान हो चुकी है।
बॉक्स::::
नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी नहीं उठाते हैं पत्रकारों का फोन :::
अगर किसी खबर के संबंध में नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया को फोन किया जाता है तो ज्यादातर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता जबकि जब से डिप्टी कमिश्नर मोहाली को नगर कौंसिल जीरकपुर का प्रशसक लगाया गया है तब से नगर कौंसिल जीरकपुर के साथ संबंध किसी भी मामले संबंधी आधिकारिक बयान देने के लिए अधिकृत किया गया है लेकिन बावजूद इसके वह पत्रकारों का फोन नहीं उठाते जिसके चलते अब पत्रकार भी असमंजस में है के और किसी अधिकारी से अपने खबर संबंधी जानकारी ली जाए?