फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर अवैध खनन, अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज

जैप गेमिंग जोन धडले से उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 21 July : निकटवर्ती गाँव बेहड़ा स्थित एएलएम फ़ूड प्रोडक्ट फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर जेसीबी मशीन और टिपर से मिट्टी चोरी कर अवैध खनन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डेराबस्सी पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

फैक्ट्री में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत अमित गौतम पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी सरस्वती विहार, डेराबस्सी ने बताया कि 20 जुलाई को शाम करीब साढ़े सात बजे उन्हें सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी चोरी कर रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अमित ने फैक्ट्री कर्मचारी कुलदीप सिंह को मौके पर भेजा। कुलदीप ने वहां मौजूद जेसीबी और टिपर का वीडियो बना लिया, जिसके माध्यम से बिना किसी सरकारी अनुमति के मिट्टी भरी जा रही थी। थाना प्रमुख सुमित मोर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 303(2) और खनन अधिनियम की धारा 4(1), 21(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है।

Leave a Comment