इस गैर-कानूनी धंधे पर लगाई जाए रोक : कॉ. गुरदीप सिंह
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 21 नवंबर। यहां गांव गोरसिया खान मुहम्मद में बड़े पैमाने पर इललीगल तरीके से रेत की माइनिंग हो रही है। जालंधर की सीमा से लगे इस गांव की सार्वजनिक खदान नहीं है।
जानकारी के मुताबिक गांव गोरसिया खान मोहम्मद में एक सार्वजनिक खदान का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था, जिसे खनन माफिया ने चलने ही नहीं दिया। यहां दरिया का क्षेत्र बहुत बड़ा है, जिसमें बड़ी मात्रा में सफेद रेत है। गांव में रेत खदान को खनन माफिया द्वारा पांच दिनों से अवैध रूप से चलाया जा रहा था। जबकि पर्ची वेहरा गांव जालंधर की दी जा रही थी, जो बाद में बंद कर दी गई।
सूत्रों के मुताबिक रेत माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर यहां माइनिंग की गई। जिसकी लिखित शिकायत कामरेड गुरदीप सिंह कोटउमरा ने विभागीय अफसरों को भेजी थी। यह भनक लगते ही रेत माफिया ने टिप्पर और ट्रॉलियां में रेत भरकर अपने कारिंदों को भगा दिया।
————–