अवैध खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: एसडीओ गुलाटी
अभिषेक सूद
घनौर 19 दिसंबर : घनूर जिले के शंभू-तेपला रोड पर आज अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की और देर रात पुलियां लगाकर और अवैध रूप से चल रहे मिट्टी से भरे डंप को रोककर परमिट की जांच की टिप्परों को रोका गया और उनका चालान किया गया।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही खनन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. इस मौके पर हरदीप सिंह गुलाटी, एसडीओ माइनिंग, पटियाला ने कहा कि पिछले दिन की कार्रवाई के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध खनन करने वाले तत्व दिन में काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि अब देर रात को काम कर रहे हैं देर रात किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सरकार के राजस्व की सुरक्षा के उद्देश्य से किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में लगातार चेकिंग करते हुए अवैध खनन करने वालों पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी. इस मौके पर इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह भी मौजूद रहे।