watch-tv

पटियाला रोड से सिगमा सिटी चौक तक लोहगढ़ रोड पर सड़क पर हुए अवैध कब्जे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आधी सड़क तक पक्के कब्जे होने से सड़क हुई तंग

सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी करने से आम लोगों को वहां से गुजरना हुआ मुश्किल

सहयोगी संवाद राम धीमान,

जीरकपुर 16 July :  शहर में सड़कों व गलियों पर अवैध कब्जों की भरमार है। किसी भी सड़क, गली मोहल्ले या चौक में नजर मारो वहीं पर लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुए हैं। बहुत जगह पर अवैध कब्जे करके पक्के निर्माण किए गए हैं लेकिन नगर कौंसिल प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। जब कहीं भी अवैध निर्माण कार्य चल रहा होता है तो अगर कोई शहर निवासी उसकी शिकायत कर देता है तो नगर कौंसिल के अधिकारी एक या दो बार मौके पर जाकर रोक देते हैं ,उसके बाद वहां पर नहीं जाते और अवैध निर्माणकरता उसके बाद बड़े आराम से अपना निर्माण कार्य मुकम्मल कर लेता है। जिससे नगर कौंसिल अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल उठाने जायज है। लोगों का कहना है कि नगर कौंसिल द्वारा उस जगह पर तो कार्रवाई की जा रही है जहां पर दुकानदारों द्वारा अस्थाई रूप से अपने बोर्ड रखे हुए हैं या कोई व्यक्ति अस्थाई रूप से अपना खोखा रखकर कारोबार कर रहा है, लेकिन जहां पर सड़क पर ही अवैध कब्जे करके पक्के निर्माण किए गए हैं या किया जा रहे हैं, पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों को मजबूरन अपनी गाड़ी सड़क के बीचो-बीच पार्क करनी पड़ती है। जिसके कारण लड़ाई झगड़ा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर बात लोहगढ़ रोड की करें तो शोरूम मालिकों द्वारा नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हुए अपनी जगह से पार्किंग की जगह तो छोड़नी ही क्या थी, इसके विपरीत 8 से 10 फीट तक सड़क पर भी कब्जा जमा कर पक्के स्टेप बनाए गए हैं। जिससे इसके ऊपर गाड़ी खड़ी करना तो दूर, कोई बाइक भी नहीं चढ़ सकता। जिसके कारण वहां पर आने वाले ग्राहकों को अपनी गाड़ी या बाइक सड़क के बीचो-बीच खड़ा करना पड़ता है। जिससे ट्रैफिक में रुकावट पड़ती है और नौबत लड़ाई झगड़ा तक भी आ जाती है।

 


इस मामले संबंधी बात करने के लिए जब नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Leave a Comment