डेराबस्सी 10 Feb : दादपुरा मोहल्ला में एक मकान मालिक ने अपने घर के आगे अवैध रूप से रैंप का निर्माण कर लिया है। जिसके कारण लोगों को गली में गुजरते में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशान पड़ोसी ने नगर परिषद अधिकारियों से मांग की है कि गली में किए अवैध निर्माण को हटाया जाए।
इस संबंध में दादपुरा मोहल्ला, डेराबस्सी निवासी तेजपाल सिंह ने इंफोर्समेंट ऑफिसर, डेराबस्सी को दी लिखित शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में मकान मालिक ने घर के आगे एक बड़ा रैंप बना रखा है। जिसके कारण जहां प्राकृतिक जल निकासी रुक गई है, वहीं यातायात भी प्रभावित हो रहा है। जब बारिश होती है तो रैम्प के दोनों ओर बने गड्ढो में पानी भरने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। बच्चे और बुजुर्ग गली में रैंप की वजह से गिर रहे हैं। इसलिए असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तेजपाल सिंह ने गली में अवैध रूप से बनाए गए रैंप को हटाने की मांग की है।
फोटो कैप्शन : गली में निकाले अवैध रैंप की तस्वीर दिखाते हुए तेजपाल।